हृदय को झकझोर और दिल दहलाने वाली घटना मन दुखी और मर्माहत है ।
कोठिया हरि राम पंचायत के अमावा बारा के अजय यादव का आपसी रंजिश में हत्या कर दिया गया।

चम्पारण केसरी,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड,मेहसी।पिपरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता राज मंगल कुशवाह ने 6 जुलाई को घटित घटना कोठिया हरि राम पंचायत के अमावा बारा के अजय यादव का आपसी रंजिश में हत्या कर दिया गया उनके परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिया एवं हरसंभव उस परिवार के मदद के लिए खड़ा रहूंगा। सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हृदय को झकझोर और दिल दहलाने वाली यह घटना है। मन दुखी और मर्माहत है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि यथा शीघ्र सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाए।समाज में शांति भंग न हो इसके लिए प्रशासन से बात की कोई भी असामाजिक तत्व जो शांति भंग करना चाहता है उसके खिलाफ प्रशाशन सख्त कार्रवाई करे। दुख के इस घड़ी में मैं और मेरी पार्टी उस परिवार के साथ खड़ी है जब तक पीड़ित का न्याय सुनिश्चित नहीं हो जाता
प्रकृति उनके इस दुख को सहने की शक्ति दे।