ऑटो एवं ई रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित दो दिवसीय हड़ताल का पहला दिन सफल रहा
पटना जंक्शन गोलम्बर से सैकड़ों की संख्या में संयुक्त सँघर्ष मोर्चा के बैनर तले बिरोध जुलूस निकाला गया

चंपारण केशरी/पटना।ऑटो यूनियन संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने अपने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन को सफल बताया। उन्होंने कहा कि पटना की सड़कों पर इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर 80% ऑटो एवं ई रिक्शा का परिचालन बन्द रहा। संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने इस सफलता के लिए ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को बधाई दी एवं आज हड़ताल के लिए सुबह से हीं मजबूती से अपना परिचालन बन्द कर सड़क पर उतरने का आहवान किया।
पटना जंक्शन गोलम्बर से सैकड़ों की संख्या में संयुक्त सँघर्ष मोर्चा के बैनर तले बिरोध जुलूस निकाला गया ये जुलूस पटना जंक्शन से निकलकर GPO से होकर मल्टी लेवल पार्किंग होते हुए वापस पटना जंक्शन पहुंचा जहां पर सभा की गई। सभा को सम्बोधित करते हुए नेताओं ने जिला प्रशासन पर इस आंदोलन को जबरदस्ती कुचलने के प्रयास किया गया इस कड़ी में कोतवाली थाने ने 5 बन्द समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया आवश्यक करवाई के बाद शाम 5 बजे के बाद रिहा कर दिया गया । बिरोध जुलूस में पप्पु यादव, राजेश चौधरी,मुर्तज़ा अली,अजय पटेल,अरबिंद गिरी,बिजली प्रसाद,हिमांशु कुमार,राजदेव पासवान, प्रवीण मुखिया, मनोज सिंह, रविन्द्र तिवारी, मनोज कुमार, विजय प्रसाद, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, संतोष चौधरी, सुनील कुमार,मोहम्मद बदरुद्दीन ,मनोज प्रभाकर आदि लोग शामिल थे।