E-Paperhttps://champarankesari.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़
दो शराब कारोबारी गिरफ्तार बीस लीटर देशी चुलाई शराब बरामद
गिरफ्तार आरोपीयों के पास से बीस लिटर देशी चुलाई शराब

चम्पारण केसरी, दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड,हरसिद्धि। थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरपुरराय से दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है ,गिरफ्तार आरोपीयों के पास से बीस लिटर देशी चुलाई शराब बरामद हुआ है,पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब बेचने और पीने पिलाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंचकर कर दोनों को गिरफ्त में लिया गया ,पकड़े गए कारोबारीयो में स्व. हजारी शाह के पुत्र गौरी प्रसाद उम्र 55 वर्ष, व स्व. दुखी दास के पुत्र गांधी दास दोनों हरपुर राय थाना हरसिद्धि के निवासी है, इन लोगों को बिहार मध निषेध अधिनियम संशोधित अधिनियम 2022 के तहत मंगलवारं को जेल भेज दिया गया , छापेमारी टीम में एस आई रामबाबू यादव सहित शस्त्रबल शामिल थे।