जन सूरज के उद्देश्य को जन जन तक पहुंचना मेरा लक्ष्य राजेश कुमार उर्फ राजन
क्षेत्रीय नेताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

चंपारण केसरी,पू च,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड, संग्रामपुर— जन सुराज अभियान के अंतर्गत रविवार को गोविंदगंज प्रखंड के एक गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जन सुराज के सक्रिय कार्यकर्ता राजेश कुमार उर्फ राजन राय ने जन सेवा को राजनीति का मुख्य उद्देश्य बताया और भ्रष्टाचार मुक्त, समावेशी और विकासशील समाज की संकल्पना को लोगों के सामने रखा।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति से की गई, जिसके पश्चात क्षेत्रीय नेताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि राजन राय क्षेत्र की समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं और वे जिस ईमानदारी और समर्पण के साथ जन सुराज के मूल विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं, वह निश्चित रूप से राजनीति में बदलाव की एक नई लहर का संकेत है।
राजन राय ने अपने संबोधन में कहा, “राजनीति अब परिवर्तन की मांग कर रही है। जनता ठगी नहीं, भागीदारी चाहती है। जन सुराज इसी सोच का प्रतीक है, जहां हर वर्ग की आवाज सुनी जाती है और समाधान की कोशिश होती है।” उन्होंने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि यदि बदलाव चाहिए तो युवाओं को आगे आना होगा।
कार्यक्रम में क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं जैसे खराब सड़कें, बेरोजगारी, शिक्षा की दुर्दशा, किसानों की परेशानी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। लोगों ने राजन राय से अपेक्षा जताई कि वे इन समस्याओं को प्राथमिकता देंगे।
मौके पर मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि यदि राजनीति में ऐसे नेतृत्व को बढ़ावा मिले, जो जमीन से जुड़ा हो, तो आमजन की समस्याओं का समाधान संभव है।
कार्यक्रम के अंत में एकता, ईमानदारी और जन सेवा के संकल्प के साथ सभा का समापन हुआ।
यह जनसंवाद कार्यक्रम न केवल एक राजनीतिक गतिविधि थी, बल्कि लोगों की उम्मीदों और एक नई सोच की बुनियाद रखने वाला आयोजन बनकर उभरा।
मौके पर मदन सिंह सोलंकि ,सचिव, हरेंद्र मिश्रा ,रामकिशोर सिंह ,मृतुनज्य सिंह,रविंद्र पान्डेय,अजय भणी त्रिपाठी, मनोज उपाध्याय इत्यादि लोग मौजूद रहे।