तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
गुरूवार को पंचायत के मुखिया मैनेजर सहनी, समाजसेवी पवन चौरसिया, और अनिल कुमार के द्धारा फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया गया

सुगौली,पू च:– स्कूल कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरी छपरा बहस में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 22 मई को हुआ था।कार्यक्रम के पहले दिन गुरूवार को पंचायत के मुखिया मैनेजर सहनी, समाजसेवी पवन चौरसिया, और अनिल कुमार के द्धारा फीता काट कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया गया।जिसमे 14 और 16 आयु वर्ग के छात्र- छात्राओं के बीच एथलेटिक्स प्रतियोगिता की गयी।दुसरे दिन साइकलिंग और कबडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को फुटबॉल और वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को संकुल संचालक योगेंद्र प्रसाद और समाजसेवी विनोद ठाकुर के द्वारा मशाल टी शर्ट,प्रमाण पत्र और मेडल दे कर पुरस्कृत किया गया।वहीं इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छत्राओ में काफी उत्साह देखा गया।प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय मध्य विधालय कैथवलिया,उच्च माध्यमिक विधालय उतरी छपरा बहास एवम उत्क्रमित मध्य विधालय मेहवा कन्या के बीच कराया गया।खेल का प्रदर्शन खेल प्रभारी संदीप कुमार और राजन कुमार ने कराया।निर्णायक मंडल में संतोष कुमार यादव,ज्योति कुमारी,प्रियंका राज,हामिद एकबाल और मोहम्मद शकिल अहमद थे।सहयोगी शिक्षकगण मे सूदी प्रसाद,काजल कुमारी, नंदकिशोर चौधरी,परवेज आलम,सुनीता कुमारी,नीतू कुमारी,विभा कुमारी,शबाना खातून,शाहिन प्रविण और नंदकिशोर पंडित उपस्थित रहे।