तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन
खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत होने से पहले विधालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, सरपंच जयप्रकाश यादव,दीपु मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काट कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की

सुगौली, पू.च: सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन एवं प्रतिभा प्रदर्शन का उपयुक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मशाल 2024 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुगौली प्रखंड के दक्षिणी मंसिघा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुसवां में गुरुवार को किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत होने से पहले विधालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, सरपंच जयप्रकाश यादव,दीपु मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काट कर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। प्रत्येक दिन 2-2 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसमें विद्यालय स्तर से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पर्धाओं के संचालन के लिए संयोजक एवं निर्णायक मंडली का निर्धारण भी किया गया। संकुल स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। इसमें संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक पवन कुमार प्रसाद संकुल विद्यालय के शारीरिक शिक्षा,संकुल खेल प्रभारी मनोज ठाकुर, पंडित संतोष कुमार रामायण, रामबाबू कुमार पासवान,संजय कुमार,अनिल कुमार, सुबोध कुमार,सुमन कुमार सिंह, अखिलेश कुमार,अखिलेश कुमार यादव, कुमारी ऐश्वर्या, कुमारी रेणु,राधा कुमारी,रौशन कुमार दास, राकेश कुमार रौशन, मोहम्मद कमरुज्जमा एवं स्थानीय थाना के प्रतिनिधि को शामिल है। आयोजन स्थल पर पानी, ओआरएस एवं ग्लूकोज की व्यवस्था भी की गई है। खेल प्रतियोगिता की सूचना स्थानीय थाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी दी गई है। इसके अलावा साइकिलिंग एवं कबड्डी तथा बालक वर्ग में फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सभी स्पर्धा को मिलाकर 77- 77 गोल्ड एवं सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। तीसरे स्थान के लिए एथलेटिक्स में 20 प्रतिभागियों को ब्रोंज मेडल दिया जाएगा। संकुल अधीन मध्य विद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी, अंडर 14 स्पर्धा में भाग ले सकेंगे। जबकि माध्यमिक विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राएं अंडर 16 के स्पर्धा में भाग लेंगे।