तुरकौलिया में महात्मा गॉंधी के प्रपौत्र तुसार गांधी का अपमान शर्मनाक-जनसुराज।
झांसा देकर 25 साल से गुमराह करती आ रही है इसलिए हर बनती सरकार पंगु बनकर एक दूसरे पर आश्रित है।

गरीबों के हक छिनने को तैयार एनडीए व महागठबंधन–डा० एस एस राज।
बिहार में बह रही बदलाव की लहर, विरोधियों के उडे़ होश।
चम्पारण केसरी,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड, मोतिहारी।पिछले दिनों तुरकौलिया के नीम के पेड के नीचे महात्मा गॉंधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के साथ एक राजनीतिक दल के द्वारा हुए दुर्व्यवहार का जन सुराज पार्टी घोर निंदा करती है और उनका अपमान बर्दाश्त नही किया जायेगा। उक्त बातें मंगलवार की देर संध्या बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां पकड़िया चौक स्थित राजीव गाँधी मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक सह जन सुराज के युवा प्रवक्ता डा० एस एस राज ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि चम्पारण की धरती भितिहरवा से 1917 में महात्मा गॉंधी ने अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह आन्दोलन शुरू की और वहां से चलकर तुरकौलिया के नीम के पेड़ के समीप पहुंचे, जहां अंग्रेजों ने हमारे पूर्वजों को बांधकर पिटाई करते थे और उनसे कड़ी मेहनत करवाते थे। महात्मा गॉंधी ने आन्दोलन के माध्यम से कड़ा विरोध किया और बंधक बनाये गए लोगों को मुक्त कराया । आज उसी पेड के नीचे उनके ही बंसज को उसी पेंड के नीचे उनके ही अपमान किया गया और उनके पूर्वजों को अपमान किया गया इसे जन सुराज कड़ी निंदा करती है। ये व्यवहार कथित किसी पार्टी विशेष के कार्यकर्ता द्वारा करना चंपारण जो महात्मगंधी की कर्म भूमि कही जाती है उसके लिए एक ऐतिहासिक निंदा और शर्म का विषय है l प्रवक्ता श्री राज ने कहा कि हमारे प्रणेता और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी गांधी का ही फोटो लगाकर उनके बताये रास्तों का अनुकरण कर आज बिहार बदलाव यात्रा पर गांव- गांव व गली – गली घूम- घूम कर बिहार की दशा व दिशा को बदलने में लगे हुएं है। वहीं विरोधी महागठबंधन के लोगो ने महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को गांधीवादी मंच द्वारा वोट करने की अपील और संविधान खतरे में बताना और उनकी और उनके पूर्वजों की बेइज्जती करना और कराना कही से चंपारण की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी l उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन के नेता केवल जुमले बाजी कर लोगों को आज तक ठगने का काम किया जिसे अब बिहार की जनता समझ गयी है गठबंधन हमेशा ठगबंधन ही होता है चाहे लोजपा देखे , राजद देखे , कांग्रेस देखे या एनसीपी देखे या भाजपा देखे या जेडीयू देखे l सब लोग जनता को शुरू से डबल ट्रिपल इंजन की गति और सवारी का झांसा देकर 25 साल से गुमराह करती आ रही है इसलिए हर बनती सरकार पंगु बनकर एक दूसरे पर आश्रित है और बीच में जनता पीस रही है और कोई ऐसी रैली बिहार या देश में नहीं हो रही जिसमें दो दल और तीन दल का झंडा न दिखे l एक तरफ सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता दूसरे गठबंधन के नेताओं को कुछ नहीं समझते तो दूसरे दल के नेता धमकी देते है कि आप मेरे बैसाखी पर है l इसलिए बडी़ तेजी में लोग प्रशांत किशोर के रहनुमाई में जन सुराज का समर्थन कर बिहार बदलाव की दिशा में काम कर रहा है। इसे देख विरोधियों के आंख की नींद उड़ गयी है और वे लोग बेतुके बात करने व लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मौके पर बडी संख्या में जन सुराज के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।