सोनबरसा में पुलिस पर हमले के मामले में छह: आरोपियों के घर पर इश्तिहार चिपकाया।
13 दिसंबर को एक दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस छापेमारी करने गई थी, और आरोपी को पकड़ लिया था

चम्पारण केसरी,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड, हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत वार्ड संख्या 11, में छह: अभियुक्तों के घर इश्तिहार चिपकाए गए है।जिसमें सभी आरोपियों को समर्पण करने के लिए अवसर दिया गया है। पुलिस द्वारा जिन अभियुक्तों के घर पर इश्तिहार चिपकाए गए हैं। बताते चलें कि पिछले दिनों 13 दिसंबर को एक दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस छापेमारी करने गई थी, और आरोपी को पकड़ लिया था इतने में आरोपी के परिजनों एवं समर्थको ने पुलिस पर हमला कर आरोपी शत्रुघन सहनी को छुड़ा लिया था। जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष मनीष राज के लिखित आवेदन पर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी।
जिस में बिट्टू चौधरी, पिता अवध लाल साहनी, शत्रुघ्न सहनी पिता बाबूचंद सहनी, मुन्नी देवी पति संजय सहनी, बृजेश साहनी पिता स्व. बसंत साहनी, प्रदीप सहनी पिता छोटेलाल सहनी, रिंकू साहनी पिता बाबू चंद्र सहनी, सभी आरोपी सोनबरसा पंचायत के निवासी हैं। बताते चले पुलिस टीम ने सभी के घर पर इश्तिहार चिपकते हुए स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस पर हमले जैसे संगीन अपराध से जुड़ा हुआ है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। यदि आरोपी शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो आगे की करवाई की जाएगी।