शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में मुहर्रम पर्व सम्पन्न
अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में संपन्न हो गया।

चम्पारण केसरी, चकिया-पू०च०,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड ।मोहर्रम पर्व रविवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहर से लेकर गांव तक शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में संपन्न हो गया । बीते गवारे की रात्रि में ग्राम स्तर पर जुलूस निकाला गया इस दौरान बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल खास कर युवकों ने लुकारी व लाठी एवं डंडे आदि के खेल का प्रदर्शन किया। वहीं अखाड़ा के बैनर तले चकिया शहर एवं गांव ईमाद पट्टी,शैखी चकिया,कुअवां अहिरौलिया आदि से अनुज्ञप्ति में निर्धारित मार्ग से ताशा व अन्य वाद्य यंत्र एवं ढोल बजाते हुए लोग सुभाष चौक पहुंच एक अखाड़ा दूसरे अखाड़े से ताजिया व झंडा मिलान किया ।इस दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से मजिस्ट्रेट के देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं रविवार की संध्या पहलाम जुलूस उक्त गांव स्थित अखाड़े तत्वाधान में ही निकल गया इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी तथा झंडा बरदारी करते हुए शहर के मन चौक स्थित कर्बला के मैदान पर पहुंचे तथा एक अखाड़े ने दूसरे से झंडा एवं ताजिया मिलान किया तथा लाठी व डंडे का खेल के अलावा शेरो शोखन प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा वहां उपस्थित दर्शकों ने जिंदाबाद का नारा लगा खेल प्रस्तुत करने वाले हौसला अफजाई की। यहां पर मेला का भी आयोजन था जहां पर खाने-पीने एवं लकड़ी की बनी सामग्री तथा खिलौने की खूब खरीद बिक्री हुई। कर्बला स्थित जुलूस स्थल पर ला एंड आर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी।इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द के माहौल में संपन्न हो गया।