
पीएम और मुख्यमंत्री के आम सभा को लेकर जद यू की तैयारी तेज,
विकास योजनाओं की होगी बरसात
सुगौली,पू.च:–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को मोतिहारी में प्रस्तावित संयुक्त कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सह बिहार कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने मोतिहारी के सरगम मैरेज हाल के सभागार में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता के दौरान श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बिहार में छठा दौरा होगा।और इस बार मोतिहारी की धरती से राज्य को अरबों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मंच पर आए हैं।तब-तब बिहार को विकास की नई रफ्तार मिली है।शुक्रवार के कार्यक्रम में भी विकास की इस कड़ी को और मजबूत करेगा। श्री सिंह ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय का लाभ जनता को मिल रहा है। खासकर पूर्वी चंपारण जैसे सीमावर्ती जिलों को अब सीधे विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। इससे न केवल बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ होंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। वहीं इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद एवं जदयू के वरिष्ठ नेता सतीश कुमार ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।और एक बार फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल दावा नहीं बल्कि बिहार की जनता का विश्वास है। नीतीश कुमार ने बिहार को विनाश से निकाल कर विकास के रास्ते पर लाया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में सड़क,बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य हुआ है। वृद्धजन पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करना और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय आम लोगों के जीवन में राहत लाने वाला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह ने की। इस दौरान अश्वनी गौरव उर्फ़ जानू सहित दर्जनों युवाओं ने जद यू की सदस्यता ग्रहण की।जिससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में प्रदेश जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव,बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला सदस्य मोहम्मद साबिर,पूर्व जिलाध्यक्ष रत्न सिंह पटेल,सुबोध कुमार सिंह,अश्वनी गौरभ,सुरेश गुप्ता,बब्लू साह,कबीर पटेल,ब्रजेश पटेल,मो.शाहरुख,साहेब मियां सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।