E-Paperhttps://champarankesari.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifकानून
पैठानपट्टी मेला से 175 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद, कारोबारी फरार।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।

चम्पारण केसरी,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड, हरसिद्धि।थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी मेला से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 175 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान सभी शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से शराब जब्त कर उसे थाना लाया है और अज्ञात कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।फरार कारोबारियों की पहचान कर और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।