जंगलराज वालों से गलबहियां करने वाले राहुल गांधी को कानून-व्यवस्था पर नसीहत देने का हक नहीं- उमेश सिंह कुशवाहा
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज पूरी दृढ़ता के साथ स्थापित है।

चंपारण केशरी/पटना, दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड ।बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार को जंगलराज की आग में झोंकने वालों के साथ गलबहियां करने वाले राहुल गांधी को कानून-व्यवस्था पर नसीहत देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की जनता आज भी वह भयावह दौर नहीं भूली है, जब सत्ता के संरक्षण में पल रहे अपराधियों का तांडव चरम पर था। चारों ओर नरसंहार, अपहरण, फिरौती और रंगदारी का आतंक फैला हुआ था। कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी, और आम लोग भय, असुरक्षा तथा बेबसी के बीच पलायन पर मजबूर थे। यही वह समय था जब कांग्रेस, राजद के साथ मिलकर जंगलराज की साझेदार बनी हुई थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं, जो बार-बार राजनीतिक शिकस्त खा चुके हैं। इसी कुंठा में वे अनाप-शनाप बयान देकर अपनी कुंद पड़ी राजनीति को धार देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जागरूक जनता ऐसे दोहरे चरित्र वाले नेताओं पर कभी भरोसा नहीं करेगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज पूरी दृढ़ता के साथ स्थापित है। अपराधी चाहे पाताल में क्यों न छिपा हो, सरकार उसे तलाशकर न्याय के कठघरे तक लाने और सजा दिलाने के लिए पूर्णतः संकल्पित है। यही सुशासन की वास्तविक पहचान है, और बीते वर्षों में श्री नीतीश कुमार का यही सशक्त और निर्विवाद कार्य-प्रदर्शन रहा है।