हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे।

चम्पारण केसरी,हरसिद्धि ,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड ।थाना क्षेत्र के यादवपुर, पानापुर,रंजिता हरसिद्धि, पकड़िया, सोनबरसा, बैरियाडी, झड़वा,मानिकपुर, उज्जैन लोहियार,मेहता टोला, पठान पटी सहित दर्जनों स्थानों पर मोहर्रम का ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी, लेकिन पुलिस प्रशासन की सतर्कता के कारण कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
हरसिद्धि थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र में मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। उन्होंने बताया कि अब तक किसी प्रकार की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है और लगातार निगरानी जारी है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो।
जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। मोतिहारी से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया था, साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भी हरसिद्धि थाना क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,
प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से मुहर्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।