छपरा से चिराग पासवान का बड़ा ऐलान: बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी लोजपा (रामविलास)
‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा, “हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा,”

चंपारण केशरी/पटना/सारण दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड : बिहार की राजनीति में रविवार को नई हलचल उस समय मच गई जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से बड़ा चुनावी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की 243 में से सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा, “हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा,” यानी पार्टी का हर प्रत्याशी उनकी विचारधारा और नेतृत्व का प्रतिनिधि होगा। सभा में उमड़ी भारी भीड़ के बीच चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश हो रही है, लेकिन वो किसी से डरने वाले नहीं हैं।
उन्होंने साफ किया कि पिछली बार की तरह अगर गठबंधन में धोखा हुआ, तो वो अकेले चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं। चिराग ने राजद और कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि ये दल सिर्फ भ्रम और झूठ का प्रचार करते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कहा गया था कि प्रधानमंत्री मोदी आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ।
सभा में चिराग ने बिहार के पलायन और बेरोजगारी का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार के लोग अपने परिवार और घर-गांव को छोड़कर रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाते हैं। लोजपा की सरकार बनी तो हर व्यक्ति को अपने ही प्रखंड, शहर और गांव में रोजगार मिलेगा।
उन्होंने यह भी पूछा कि 2023 में जब राजद के पास उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्रालय था, तो डोमिसाइल नीति क्यों नहीं लाई गई?
कार्यक्रम में चिलचिलाती गर्मी के बावजूद लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। चिराग का भव्य स्वागत माला, मुकुट और अंगवस्त्र के साथ किया गया। उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर भाषण की शुरुआत की और जनता से भावनात्मक संवाद स्थापित किया।
चिराग के इस ऐलान ने यह साफ कर दिया है कि लोजपा (रामविलास) आगामी चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है।