अमृत भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल तय: पटना से दिल्ली और दरभंगा से लखनऊ के बीच शुरू होगी सेवा
ट्रेन में कुल 22 स्लीपर कोच होंगे और यह नॉन-एसी होगी।

चंपारण केशरी,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड /पटना।भारतीय रेलवे ने आम यात्रियों के लिए एक नई और किफायती सेवा की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस पटना से दिल्ली और दरभंगा से लखनऊ के बीच चलना शुरू करेगी। रेलवे ने इन दोनों रूटों के लिए प्रस्तावित टाइम टेबल को अंतिम रूप दे दिया है और अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
पटना से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन शाम 4:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन में कुल 22 स्लीपर कोच होंगे और यह नॉन-एसी होगी। इस रूट पर कुल 18 स्टॉपेज प्रस्तावित हैं। रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन मौजूदा ट्रेनों की तुलना में यात्रियों को 20% कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएगी, जिससे यह एक तेज और किफायती विकल्प बनेगी।
वहीं, दरभंगा से लखनऊ (गोमतीनगर) के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे रवाना होगी और रात 11:25 बजे गोरखपुर पहुंचते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सुबह 8 बजे गोमतीनगर से चलेगी और रात 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस रूट पर 15 स्टॉपेज तय किए गए हैं।
खास बात यह है कि 18 जुलाई को मोतिहारी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने की संभावना है। पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए एक सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प बनेगी।