E-Paperhttps://champarankesari.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifलोकल न्यूज़

आधुनिक युग मे कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत आवश्यक -डॉ संजय जायसवाल

कमांडेंट संजय रावत ने सांसद डॉ संजय जायसवाल व बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया।

  •  सांसद संजय जायसवाल व बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने एसएसबी द्वारा आयोजित 30 दिवसीय निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का किया शुभारंभ
  • एसएसबी डीआईजी एस सुब्रमण्यम,व कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत ने मोमेंटो व बुके देकर सांसद व बिधायक का किया स्वागत

चम्पारण केसरी,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड,रक्सौल पू०च०। एसएसबी सीमा सुरक्षा के साथ -साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रही । सीमावर्ती क्षेत्रों में सेवा सुरक्षा व बंधुत्व का भाव भी जागृत कर रही है। उक्त बातें सांसद संजय जायसवाल ने 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल पनटोका द्वारा आयोजित निशुल्क 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ करते हुवे कही ।उन्होंने कहा की भविष्य में नौकरी करने या किसी भी तरह का कॉप्टिशन की तैयारी करने के लिये इस आधुनिक युग में कंप्यूटर शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में पहुचने पर एसएसबी डीआईजी एस सुब्रमण्यम ,कार्यवाहक कमांडेंट संजय रावत ने सांसद डॉ संजय जायसवाल व बिधायक प्रमोद कुमार सिन्हा को बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया। डीआईजी एस सुब्रह्मण्यम ने कहा की सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ये कार्यकम चलाया जा रहा है। कंप्यूटर शिक्षा न सिर्फ उनको तकनीकी ज्ञान देगा बल्की उनके आत्म विश्वास रोजगार की क्षमता और सामाजिक शसक्तीकरण को मजबूती प्रदान करेगा।इस कार्यक्रम के तहद 20 छात्र/छात्राओ को 30 दिन का निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिया जा रहा है। इस मौके पर उप कमांडेंट नवीन कुमार ,बिहार भाजपा मुख्यालय सह प्रभारी इंजीनियर जितेंद्र कुमार,जिला महामंत्री अजय पटेल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुडडू सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष दुबे,मंडल अध्यक्ष रिंकू पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!