21 जुलाई से शुरू होगा बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र, सुरक्षा से लेकर सफाई तक तैयारियां पूरी
चंपारण केशरी,दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड /पटना।बिहार विधानसभा का पंद्रहवां और अंतिम सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगा। इस पांच दिवसीय महत्वपूर्ण सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य, सफाई और यातायात व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई।
यह सत्र सत्रहवीं बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र होगा, जिसमें कुल पाँच बैठकें होंगी। सत्र के दौरान प्रश्नकाल के माध्यम से विधायक जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे। साथ ही, विभिन्न विधायी कार्य, वित्तीय प्रस्तावों पर चर्चा, गैर-सरकारी संकल्पों पर विचार और स्वीकृति से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न किए जाएंगे।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भरोसा दिलाया कि सरकार विधानसभा के प्रति अपनी सभी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करेगी। उन्होंने कहा कि यह सत्र विधायी दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें सरकार के कई फैसले सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
सत्र को देखते हुए विधानसभा भवन की साफ-सफाई, कोविड प्रोटोकॉल, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और वीआईपी मूवमेंट के लिए यातायात नियंत्रण की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सत्र के दौरान कोई व्यवधान न हो।
बिहार की राजनीतिक दृष्टि से यह सत्र बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसके बाद विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है। ऐसे में सदन में सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना भी जताई जा रही है।