18 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था तैयार
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया संयुक्त ब्रीफिंग

चम्पारण केसरी
मोतिहारी।
भारत के प्रधानमंत्री का 18 जुलाई को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आगमन हो रहा है। राज्यपाल बिहार एवं मुख्यमंत्री बिहार सहित बिहार सरकार के मंत्री गण, सांसद गण, विधायक गण, विधान पाषर्द गण एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांधी मैदान में लोगों की आने की संभावना है। इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण कृतसंकल्पित है। इसको लेकर सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस अवसर पर विधि व्यवस्था, सुचारू यातायात एवं भीड़ प्रबंधन के मद्दे नजर बड़ी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल्कि तैनाती की गई है। जॉइंट ब्रीफिंग में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सुबह के 5:00 बजे से गांधी मैदान में आम जनों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। सभी आम नागरिक समाहरणालय के बगल से सर्किट हाउस की ओर जाने वाले पथ के किनारे गांधी मैदान में प्रवेश के लिए बनाए गए गेट नंबर 07 से लेकर गेट नंबर 12 तक से अंदर प्रवेश करेंगे। गेट नंबर 11 और 12 से महिलाये प्रवेश करेंगी वही गेट नंबर 7,8,9,10 से आम जनता(पुरुष) का प्रवेश कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया की गांधी मैदान में प्रवेश करने वाले कोई भी व्यक्ति मोबाइल के अतिरिक्त कोई भी सामान लेकर नहीं जाएंगे। यहां तक की पानी के बोतल लेकर भी नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में पब्लिक के बैठने के लिए जो व्यवस्था कराई गई है उस हर सेक्टर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी रखी गई है।गांधी मैदान में प्रवेश के लिए कुल 12 गेट बनाए गए हैं जिसमें गेट नंबर 01 से लेकर गेट नंबर 05 तक अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रवेश लिए आरक्षित है। गेट नंबर 06 से मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं विशिष्ट व्यक्ति प्रवेश करेंगे जो जिलाधिकारी आवास के सामने है।
प्रवेश के समय सुरक्षा व्यवस्था दो लेयर में बनाई गई है और दोनों लेयर में डीएफएमडी लगाई गई है जहां पर संपूर्ण जांच के पश्चात ही प्रवेश हो सकेगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सुबह 5:00 बजे कार्यक्रम स्थल सहित अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात संचालन में लगे पदाधिकारी सुबह के 4:00 बजे अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान कार्यक्रम में आने वाले सभी आम जनता से अच्छा व्यवहार रखेंगे एवं उनके साथ सहयोगपूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में सहयोग करेंगे।इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि जिला स्तर से प्रतिनियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है जिसे सभी पदाधिकारी अच्छे से पढ़ लेंगे। अपने दायित्व को समझ लेंगे एवं दिए गए निर्देशों का व्यवस्थित तरीके से अनुपालन करेंगे ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। यातायात संचालन एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर चीनी मिल के बगल में हवाई अड्डा मैदान, चीनी मिल परिसर, जिला स्कूल के मैदान एवं वेयरहाउस के पीछे वाले खाली जगह को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है जहां एसडीओ एवं एसडीपीओ रैंक के पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पार्किंग स्थल में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है ताकि हर तरह की सूचना दी जाती रहे।उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी आपसी तालमेल बनाकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे। सभी लोग सतर्क, सचेत एवं चौकन्ना रहेंगे एवं छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखेंगे।संयुक्त ब्रीफिंग के समय नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता,एडीएम pgro, उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।