बिहार
विशाखा वैभव ने NEET परीक्षा 2025 में 720 के बिरुध 550 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की
माता माधुरी कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलहिया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है,जबकि पिता बैजू कुमार गुप्ता,+2 विद्यालय पंचरुखा,बंजरिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।

NEET परीक्षा 2025 में विशाखा वैभव ने 720 के बिरुध 550 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है ।माता माधुरी कुमारी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेलहिया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है,जबकि पिता बैजू कुमार गुप्ता,+2 विद्यालय पंचरुखा,बंजरिया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं ।विशाखा वैभव का कहना है कि उनकी सफलता का श्रेय माता, पिता और गुरुजनों का है ।विशाखा डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है ।इन्होंने सफलता हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है।विशाखा वैभव स्थानीय एसपीएन महाविधालय के पूर्व प्रो० किशोरी भारती के नातीन है .
प्रसन्नता जाहिर करने वालों में किशोरी प्रसाद भारती,प्रभु साह, सोनालाल साह,डॉ.प्रभात कुमार,पंकज कुमार एव प्रदीप कुमार आदि शामिल हैं ।