
डुमरियाघाट, पू.च। थाना क्षेत्र के जलवा टोली गांव के समीप एसएच-74 पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान मोतिहारी के बलुआ टाल निवासी 59 वर्षीय नीरज कुमार तथा केसरिया थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी 35 वर्षीय ज्ञांति देवी के रूप में की गई है। ज्ञांति देवी जन प्रगति पार्टी से केसरिया विधानसभा क्षेत्र की भावी प्रत्याशी थीं, जबकि नीरज कुमार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी लोग रविवार को लखनऊ स्थित जन प्रगति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जलवा टोली गांव के पास पहले से खराब खड़ी एक ट्रक में उनकी कार पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही नीरज कुमार की मौत हो गई, जबकि ज्ञांति देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में ज्ञांति देवी का पति मुन्ना कुमार, उनका 10 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार तथा दरपा थाना के बगही गाँव निवासी चंद्रशेखर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से अनमोल कुमार की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतकों के शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए सादर अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। यह हादसा न केवल एक राजनीतिक क्षति है, बल्कि एक परिवार के लिए भी अपूर्णीय त्रासदी बनकर आया है।