प्रखंड के सीआरसी भटहाँ हाई स्कूल परिसर में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
जिसका उद्घाटन समाजसेवी मधुसूदन सिंह और उप प्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काट कर किया गया

सुगौली,पू च:–प्रखंड के सीआरसी भटहाँ हाई स्कूल परिसर में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन समाजसेवी मधुसूदन सिंह और उप प्रमुख प्रतिनिधि शम्भू साह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काट कर किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संकुल संचालक अभय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह मशाल प्रतियोगिता कार्यक्रम 20 मई गुरुवार से 24 मई शनिवार तक चलेगा।कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को एथलेटिक्स और साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शुक्रवार को बालकों के बीच कब्बडी और फुटबाल और शनिवार को बालिका वर्ग का वॉलीबॉल और कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।भटहा संकुल के विद्यालय यूएमएस लक्ष्मीपुर,यूएमएस रायपट्टी,यूएमएस टिकुलिया और संकुल विद्यालय हाई स्कूल भटहा और राजकीय मध्य विद्यालय भटहा शारीरिक और नोडल शिक्षक अपने चयनित छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित रहे।आयोजन में होने वाले कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडल में सुनील कुमार,आफताब आलम,तारकेश्वर प्रसाद और बिनोद महतो शामिल रहे।प्रधानाध्यापक श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि सीआरसी स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आशुतोष कुमार,रामशंकर साह,प्रकाश कुमार मिश्रा,नीतीश तिवारी,सिकन्दर बैठा,बबिता कुमारी,खुशबू कुमारी,नेहा साई,मंजू देवी,कुमारी कविता,सीमा कुमारी,स्मिता कुमारी और बिंदु कुमारी के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।