वक्फ बिल का विरोध में नमाजियों ने बाजू में काला बिल्ला लगाकर अता की नमाज।
शेखवा बसंतपुर में वक्फ बिल का विरोध करते नमाजी।

दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड, चंपारण केसरी,मैनाटाड़। वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुम्मा के नमाज के दौरान हाथों में काली पट्टी बांधे रहें। शेखवा बसंतपुर आदि गांवों में शुक्रवार को नमाजी जुम्मा की नमाज़ अदा करने हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ने पहुंचे। नमाजी खलीकुज्जमां,शमशुलहोदा,,हाशीम, खुर्शीद आलम, परवेज आलम, तहसीलदार,अब्दुल्लाह,नसरुल्लहा,मसलीम मियां, शेख़ ईदीश,मजिबुररहमान,जमील अख्तर जुलकरनैन, शेख़ आदालत आदि ने कहा कि वक्फ बिल के विरोध में हाथ में काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ने आये हैं। हम इस बिल के खिलाफ विरोध दर्ज करा रहे हैं। पूरी कौम जब विरोध दर्ज करायेगी , तो सरकार को ये बिल वापस लेना पड़ेगा। नमाजियों ने बताया कि यह बिल मुसलमान के अधिकारों को खत्म कर देगा। हमारी मांग है, केंद्र सरकार बिल वापस ले। वक्फ संशोधन बिल एक गहरी साजिश है।जिसका स्पष्ट उद्देश्य मुसलमान को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, दरगाहों,कब्रिस्तानों और उनके अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से बेदखल करना है ।अगर यह बिल पारित हो गया तो सैकड़ों मस्जिदें ,ईदगाहें, मदरसे ,कब्रिस्तान आदि चैरिटी संस्थान हमारे हाथ से निकल जायेंगे। नमाजियों ने कहा कि वक्फ बिल के वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।