रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़: दो मदरसा छात्र पेन्ड्रोल क्लिप के साथ गिरफ्तार
रेलवे लाइन के कई पेंडुलम खुले हुए पाए गए हैं

चम्पारण केसरी
फोटो
सिकरहना, (मोहम्मद आसिफ शेख)। कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दर्जनों पेंडुलम के साथ दो मदरसे के छात्रों को आरपीएफ पुलिस ने हिरासत में लिया है। रेलवे लाइन के कई पेंडुलम खुले हुए पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि यह ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की नीयत से की गई नापाक कोशिश हो सकती है। आरपीएफ की टीम ने मदरसे के दोनों छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास ही दोनों छात्रों को पेंडुलम के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन छात्रों का असल मकसद क्या था और पेंडुलम उनके पास कहां से आए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए दोनो युवकों को साथ लेकर पुलिस रेलवे ट्रैक की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई आतंकी साजिश तो नहीं है। ग्रामीणों के सहयोग से रेलवे लाइन के दर्जनों पेन्ड्रोल क्लिप के साथ दो युवक को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह की रेलवे के कर्मी राजेश्वर कुमार और अशोक गुप्ता ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान दोनो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। हालांकि दो युवकों को रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ा जबकि कुछ और युवक भागने में सफल रहे। रेलकर्मियों ने बताया कि अगर एक ही साथ कई पेन्ड्रोल क्लिप खुला होगा तो इससे ट्रेन डिरेल हो सकती है। पकड़े गए दोनो युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज निवासी मो. इमदुल्लाह और घोड़ासहन के घोंघीया निवासी मो. अरमान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनो युवक खरूही गांव स्थित मदरसा में पढ़ाई करते है। बहरहाल आरपीएफ के जवान दोनो युवकों से पूछताछ कर रहे हैं।