पोखरा पंचायत में अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख, लाखों की सम्पति हुई आग के हवाले।
कोटवा प्रखंड के पोखरा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मंगलवार की रात अगलगी की घटना में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए।

कोटवा (चंपारण केसरी )। प्रखंड के पोखरा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में मंगलवार की रात अगलगी की घटना में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए। वहीं वार्ड 11 में बुधवार को दोपहर एक घर जल गया। अगलगी में जलकर एक बछड़े की मौत हो गई जबकितीन झुलसे मवेशियों का उपचार चल रहा है। इस दौरान घर में रखे तमाम राशन, कपड़ा, बर्तन, गहना, बाइक, फर्नीचर, खाद्य सामग्री सहित अन्य समान और नकदी जल गया। पीड़ित महिला रीता देवी, सविता देवी एवं ग्रामीण रामरतन साह आदि ने बताया कि सब लोग सोए हुए थे उसी समय एक घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी।घरवालों ने शोर मचाना शुरू किए। शोर सुन कर ग्रामीण इक्कठा हो गए और आग को बुझाने के प्रयास करने लगे। सूचना पर पहुंची अग्निशामक की टीम द्वारा अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। अगलगी में उपेंद्र साह, रविन्द्र साह, रामबाबू साह, महेंद्र साह, सुग्रीव राम आदि का घर जल गया। इसमें जीतेन्द्र साह का तीन मवेशी झुलस गया जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं सत्येंद्र साह का मवेशी भी झुलस गया। सुग्रीव राम का एक बाइक जल गया।सूचना पर पहुंच कर डायल 112 की टीम के अधिकारी लक्ष्मण कुमार चालक रंजीत कुमार ने स्थिति का जायजा लिया। सीओ मोनिका आनंद ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ितों द्वारा आवेदन दिया गया है। हल्का कर्मचारी से क्षति का आकलन कराया जा रहा है। पीड़ितों को जल्द ही सरकारी शायद प्रदान की जाएगी।