जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिलकर 07 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा
16 अप्रैल से डीईओ डीपीओ के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन

दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड, चम्पारण केसरी,मोतिहारी। बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (BSTA) गोप गूट , जिला ईकाई पूर्वी चम्पारण का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार एंव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना साहेब आलम से मिलकर 07 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमे डायट एंव बायट से प्रशिक्षित शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे का लाभ देते हुए वेतन निर्धारण करने, अंतर वेतन भुगतान करने , सक्षमता प्रथम उतीर्ण शिक्षकों सहित सभी कोटि के शिक्षकों का मार्च माह तक वेतन भुगतान करने , वेतन निर्धारण करने, सभी कोटि के शिक्षकों का बकाया वेतन , मेडिकल/मातृत्व अवकाश आदि का भुगतान करने, सक्षमता द्वितीय शिक्षकों का तीव्र गति से प्राण नंबर जेनरट करने, डीईओ द्वारा ई शिक्षा कोष के आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों से पूछे गये स्पष्टीकरण को विलोपित करने, सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों का ईपीएफओ से सम्पूर्ण राशि निकासी करने , डीईओ डीपीओ कार्यालय को भर्ष्टाचार मुक्त करने आदि मांगे शामिल है। जिस पर पदाधिकारी द्वय द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की शिक्षकों की सभी मांगो को 15 अप्रैल तक पूर्ण कर दिया जायेगा।संघ के महासचिव ओमप्रकाश सिंह व रूमित रौशन ने बताया की अगर 15 अप्रैल तक मांगे नहीं मानी गयी तो संघ बाध्य होकर 16 अप्रैल से डीईओ डीपीओ के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन करेगा। प्रतिनिधि मंडल मे सैदुल्लाह अंसारी, रंजीत कुमार राम, धनंजय कुमार तिवारी, अशोक कुमार पटेल, रंजीत कुमार, विभाष चन्द्र, पंकज कुमार आदि शामिल थे।