देशधर्मबिहार

देश में राम नवमीं का त्यौहार हर्षोलास के साथ मनाया गया

श्री राम के जीवन चरित्र से शिक्षा

आज देश में राम नवमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम, हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। बिहार के हर जिलों में इस अवसर पर विशेष झांकियां और जुलूस निकल गई। जय श्री राम के नारों से पूरा देश गुंजायमान हो गया। ऐसा लगा कि मानो भगवान श्री राम का जन्म आज पुनः हमारे देश में हो गया।

मोतिहारी जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा इस अवसर पर बेहतर पुलिसिंग देखने को मिली। पुलिस कप्तान द्वारा जिले के हर हिस्से में सुरक्षा के मजबूत इंतजाम किए गए थे। जहां एक ओर भक्तों का उत्साह अपने चरम पर था, वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी अच्छी देखने को मिली।

राम नवमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है। आज ही के दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। भगवान राम को विष्णु के सातवें अवतार के रूप में माना जाता है, त्रेता युग में श्री राम ने रावण जैसे अधर्मी का वध किया था। उन्होंने धर्म की स्थापना की थी। उन्होंने हम मनुष्यों को धर्म, मर्यादा और आदर्श जीवन जीने की शिक्षा दी, जिसकी वर्तमान समय में हमें अपनाने की नितांत आवश्यकत है।

आज जहां लोग अपने निजस्वार्थ, मोह, लाभ, ईर्ष्या और अहंकार के वश में इस तरह जकड़े हुए हैं कि उन्हें अपने अच्छे, बुरे, सत्य और असत्य का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ऐसे में श्री राम का जीवन चरित्र हमें सही राह पर चलने की प्रेरणा देता है और हमें सिखाता है कि जीवन के कठिन से कठिन परिस्थितियों में हमें धैर्य बनाए रखना चाहिए। स्वयं की तरक्की से पहले हमें देश की तरक्की और विकास पर ध्यान देना चाहिए अथवा अपने कर्मों पर विश्वास रख मानव और समाज के हित में कार्य करने चाहिए। अपने आसपास हो रहे अन्यायों का डटकर सामना करना चाहिए तभी हम एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!