बोलेरो सवार अपहर्ताओं के चंगुल से 48 घंटे में सकुशल बरामद हुई छात्रा
हरसिद्धिथाना क्षेत्र में 48 घंटे पहले घर से अपहृत की गई छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।

दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड,चम्पारण केसरी, हरसिद्धि । थाना क्षेत्र में 48 घंटे पहले घर से अपहृत की गई छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ छात्रा को सुरक्षित वापस लाया, बल्कि घटना में संलिप्त होने के आरोप में कई संदिग्धों की पहचान भी की है।
पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया था कि बोलेरो सवार कुछ लोग उनकी पुत्री को घर से जबरन उठाकर ले गए थे। इस मामले में सपही सगरा टोला के मोहित, हीरालाल महतो और मुरारपुर पावरिया टोला के ध्रुप महतो सहित कुल सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
खबर लिखे जाने तक बरामद छात्रा को महिला दारोगा संतोषी कुमारी उसका बयान दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस अब मामले की तह तक पहुंचने के लिए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।