बिहार

बिहार में गोंड समाज के पहला पेनठाना का हुआ प्रतिष्ठापन

अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ बिहार के बैनर तले प्रकृति शक्ति फड़ा पेनठाना में बड़ादेव मूर्ति का प्रतिष्ठापन सिवान जिले के नवतन थाना के पचलखी गांव निवासी तिरुमाल रमाशंकर और तिरुमाय किरण द्वारा अपने पितृशक्ति पेनवासी दीनानाथ गोंड बाकी पावन स्मृति में सल्ले गगरा चिन्ह का लोकार्पण किया

 

सुगौली,पू च:–बिहार में प्रथम गोंड आदिवासी समाज के पेनठाना का प्रतिष्ठापन सुगौली के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के लेदिहार गांव में सोमवार को हुआ।पूरे विधि-विधान और उमंग के साथ गोंड समाज के हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया।नवनिर्मित भव्य मंदिर में समाज के कुल देवता की पूजा की गई।कार्यक्रम का संयोजन अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ,पूर्वी चंपारण के योगेन्द्र प्रसाद ने किया अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ बिहार के बैनर तले प्रकृति शक्ति फड़ा पेनठाना में बड़ादेव मूर्ति का प्रतिष्ठापन सिवान जिले के नवतन थाना के पचलखी गांव निवासी तिरुमाल रमाशंकर और तिरुमाय किरण द्वारा अपने पितृशक्ति पेनवासी दीनानाथ गोंड बाकी पावन स्मृति में सल्ले गगरा चिन्ह का लोकार्पण किया गया।मौके पर पहुँचे तिरुमाल रमाशंकर और तिरुमाय किरण का सगाजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर गोंड आदिवासी सगाजनों द्वारा एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां प्रातः कालीन झांकी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिला,बच्चे और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।जिसके बाद भूमक लाल बिहारी साह पोर्ते के द्वारा गोंडी पुनेम के तहत महागोगो करके सल्ले गागरा (प्रकृति शक्ति) प्रतीक चिन्ह को प्रतिष्ठापित किया गया।जिले के पलनवा थाना के उच्चीडीह निवासी पेनवासी शिवकुमारी देवी और रामयोध्या प्रसाद के स्मृति में संगमरमर फर्श को उनके सुपुत्र ई रामनिवास प्रसाद के द्वारा सप्रेम भेंट किया गया।जिसके बाद इस समाज के द्वारा एक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां गोंड आदिवासी सगाजनों के द्वारा गोंडी नृत्य का भव्य प्रदर्शन किया गया।इस समाज में अपने रीति-रिवाज,संस्कृति और धर्म के प्रति काफी उत्साह देखा गया।कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ बिहार के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद,महासचिव मुन्ना साह,प्रदेश सचिव मंटू नेताम,कोषाध्यक्ष पृथ्वीनाथ प्रसाद और उपाध्यक्ष झुन्नू कुमार साह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों में पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता,रामएकबाल प्रसाद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।साथ हीं समाज के गणमान्य लोगों में ई हरेंद्र साह,पूर्व मुखिया देव शरण प्रसाद गुदरा मुखिया,पश्चिमी चंपारण के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गोंड, मुजफ्फरपुर के शत्रुध्न गोंड,लाल मोहन गोंड,अरेराज के ओम प्रकाश गोंड,बच्चा लाल गोंड,राकेश साह गोंड, मनोज कुमार टीटीई,रविन्द्र गुंजाम,पंचायत के मुखिया बृजा भार साह,सरपंच नईम मियां सहित लेदिहार ग्राम के गोंड समाज के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!