अनुपम ब्रांड में टॉपर को किया गया सम्मानित
लक्ष्मी रोड स्थित अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर के संचालक सचिन कुमार ने सम्मान समारोह आयोजित कर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेडल ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

दीपांकर कुमार द्वारा पोस्टेड, चम्पारण केसरी, पकड़ीदयाल।वहीं संचालक सचिन कुमार ने बताया कि हमारे संस्था से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के 80% प्रतिशत छात्र -छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हमारे यहां मैट्रिक का हिंदी, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान तथा इंटरमीडिएट का आर्ट्स में सभी विषय तथा साइंस ,कॉमर्स के विद्यार्थी को हिंदी पढ़ाया जाता है हमारे संस्था के विद्यार्थी अभिनव कुमार ने मैट्रिक बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन में 27 मार्च 2025 को भाग लिए थे जिनका 474 अंक मिला लेकिन पांच अंक से टॉपर लिस्ट में आने से छूट गए, वहीं इंटरमीडिएट आर्ट्स में सुमन कुमार 446 अंक लाकर अनुमंडल टॉपर बने तथा साइंस संकाय में मुनिता कुमारी 445 अंक लाकर अनुमंडल टॉपर बनी। इसके साथ-साथ अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी शिवम 457, तौहीद 453, सौरभ 446, उज्जवल 443, कृष्णा ठाकुर 440, दीनानाथ 438, कंचन 437, उजाला 437, शुभम 432 ,शांतनु 431, मिसबाबुल 423, श्री राम 433, प्रति 423, उत्कर्ष 416, आयुष सिंह 404 ,रवि श्राफ, 401 कुणाल श्राफ 403, शुभम 415, कृष्णा 402 ,अभिषेक 416, रानी 416 ,मनीष 420, गोलू 423, ज्योति 401, राजनंदनी 406, सुमन 413, सानिया खातून 421, मुस्कान 421, शाइस्ता प्रवीन 402 इत्यादि अनेको विद्यार्थियों ने 400 से अधिक अंक लाकर अपने माता-पिता एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया, अंत में शिक्षक सचिन कुमार ने सभी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने का टिप्स दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना किया। मौके पर प्रभु नारायण सिंह एकेडमी के संचालक मनीष कुमार सिंह, चंपारण एकेडमी के संचालक राधा मोहन यादव , राजीव कुमार तथा वेद प्रकाशआदि उपस्थित थे।