उत्कर्ष फ्लोर मिल का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि लोजपा प्रदेश महासचिव पंकज उर्फ लोहा पांडे व पूर्व मंत्री विजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया
श्री पांडे ने क्षेत्र में बढ़ते व्यवसाय को लेकर भुरी-भुरी प्रशंसा की

सुगौली, पू.च:नगर के विशुनपुरवा रोड़ बेल ईठ वार्ड नं 2 स्थित उत्कर्ष फ्लोर मिल का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि लोजपा प्रदेश महासचिव पंकज उर्फ लोहा पांडे व पूर्व मंत्री विजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। श्री पांडे ने क्षेत्र में बढ़ते व्यवसाय को लेकर भुरी-भुरी प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि अब लोगों को अच्छी क्वालिटी में बड़ी ही आसानी से सामान मिल सकेगी। अब लोगों की सोच पहले की अपेक्षा से अब बहुत ही अच्छी है गई है। बाहर व्यवसाय ना करके अब अपने क्षेत्र में कर रहें हैं जिसका फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। अब लोग व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे हैं जो बहुत खुशी की बात है। प्रोपराइटर रंजन पासवान ने कहा कि हमारे यहां से फ्लोर मिल से क्वालिटी और शुद्धता के साथ आटा खुदरा एवं होलसेल रेट में उपलब्ध एवं उचित मूल्य पर अब लोगों को मिलेगा। हमारे यहां अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ उचित कीमतों में सामान लोगों के बीच पहुंच सकेंगा। मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष राजदेव पासवान,युवा जिलाध्यक्ष मंजीत पासवान,प्रखंड अध्यक्ष अजीत पासवान, समाजसेवी धर्मेन्द्र तिवारी, युवा नगर अध्यक्ष दिलीप पासवान,नगर अध्यक्ष शिवम तिवारी,एससीएसटी प्रखंड अध्यक्ष रंजन पासवान सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित रहें।