बिहार

मैट्रीक परीक्षा मे तीसरा स्थान साक्षी कुमारी 475 प्राप्त किया परिवार मे खुशी का महौल*

साक्षी को सांसद प्रतिनिधि प्रदिप सर्राफ ने किया सम्मानित*

*मैट्रीक परीक्षा मे तीसरा स्थान साक्षी कुमारी 475 प्राप्त किया परिवार मे खुशी का महौल*

*साक्षी को सांसद प्रतिनिधि प्रदिप सर्राफ ने किया सम्मानित*

सुगौली
नगर के गुरुकुल कोचिंग सेंटर प्रेम पुस्तकालय सुगौली में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ , उदय प्रकाश श्रीवास्तव , प्रो पवन कुमार , अंकुर चौधरी, सपना शर्मा , संजीव कुमार गिरि , अमितांशु वर्मा इत्यादि रहे । समारोह का संचालन संस्थान के संचालक पुरुषोत्तम कुमार गिरि के द्वारा किया गया समारोह में साक्षी कुमारी (जिनका कुल मार्क्स 475 है जिला में तीसरा स्थान प्राप्त की) को प्रदीप सर्राफ द्वारा अंग वस्त्र एवं संधि प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त मुस्कान कुमारी 462, काजल कुमारी 446, रवि कुमार 446, पल्लवी कुमारी 443, ज्योति कुमारी 438 आदित्य कुमार 456 , मुस्कान कुमारी 412 उजाला कुमारी 414 आदि को भी सम्मानित किया गए । सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ के द्वारा सभी छात्र/ छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई । वहीं उदय प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा यह बताया गया कि परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं होता इसलिए हमें अपने जीवन में हमेशा परिश्रम करते रहना चाहिए । साथ ही गुरुकुल कोचिंग के संचालक पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा यह बताया गया कि संस्थान में हम सभी शिक्षक भईया/बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है तथा भईया/बहनों का परिश्रम ही है की आज हम सबों की प्रतिष्ठा प्रखंड के साथ जिला में भी बढ़ रही है । समारोह में विजय कुमार, राजन कुमार, रितेश दीपक कुंदन वाल्मीकि विश्वजीत इत्यादि अन्य भैया/बहन भी उपस्थित रहे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!