30 दिन अल्लाह के इबादत मे रहते है रोजेदार
इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रमजान शुरू हो गया पहला रोजा रविवार से शुरू हो गया जनता दल यूनाइटेड जिला उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि महम्द साबिर ने बताया

30 दिन अल्लाह के इबादत मे रहते है रोजेदार.
सुगौली माहे रमजान शुरू अल्लाह के इबादत कर रहे हैं रोजेदार ।।।।। इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रमजान शुरू हो गया पहला रोजा रविवार से शुरू हो गया जनता दल यूनाइटेड जिला उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि महम्द साबिर ने बताया कि यह महीना रहमत और बरकत का होता है 30 दिनों तक मुस्लिम समाज के लोग रोजा रख कर अल्लाह की इबादत करेंगे कुरान पाक की तिलावत करेंगे रोज सूर्योदय से पहले शहरी के वक्त कुछ खाकर शुरू होता है दिन भर बिना कुछ खाए बिना कुछ जल ग्रहण किया शाम को तय समय पर रोजा खोला जाता है रोहिदार सबसे पहले खजूर खाकर पानी या शरबत पीकर रोजा खोलते हैं। इस्लाम में खजूर खाकर रोजा खोलने सुन्नत मनाया जाता है मस्जिद में शाम के वक्त तरबीह नमाज का खास महत्व है रोजेदार तरबीह का नमाज जरूर पढ़ते हैं इस महीना में रोजा रखना फर्ज माना गया है पांच वक्त का नमाज पढ़ने से अल्लाह का विशेष फजल प्राप्त होता है पहले 10 दिन रहमत दूसरे 10 दिन बरकत और तीसरे 10 दिन मैगफिरत के लिए माने जाते हैं रमजान जरूरमनदो की मदद और जकात और सदका निकालने का महीना है अल्लाह सच्चे और नेक बंदों पर रहमत और बरकतोपर बारिश करते हैं तीसवें दिन का रोजा पूरा होने के बाद ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं रमजान को लेकर मुस्लिम समाज में हरलो उल्लास का माहौल है बच्चे बड़े और बुजुर्ग उत्साहित हैं