मां पार्वती की प्रतिमा गढ़ी माई मंदिर परिसर में स्थापित किया गया
स्थापित करने के पूर्व मां का प्रतिमा को फुलवरिया पंचायत के विभिन्न गांव मोहल्ले में होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा

मां पार्वती की प्रतिमा गढ़ी माई मंदिर परिसर में स्थापित किया गया
सुगौली प्रखंड के फुलवरिया मे शुक्रवार को माँ की प्रतिमा स्थापित होने को लेकर पन्द्रह सौ कुवारी कन्याओं ने आपने माथे पर कलश लेकर सुगांव नदी से पवित्र जल भर विभिन्न क्षेत्रो से भ्रमण करते हुए यज्ञमंडप पहुचा .तीन दिन तक वैदिक मंत्र उच्चारण विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को मां पार्वती का प्रतिमा गढ़ी माई मंदिर परिसर में स्थापित किया गया है स्थापित करने के पूर्व मां का प्रतिमा को फुलवरिया पंचायत के विभिन्न गांव मोहल्ले में होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा और प्रतिमा को स्थापित किया गया गढ़ी मोके पर मूर्ति दाता पवन गुप्ता, रौशन कुमार, सोनू कुमार, टुन्ना महतो, पथल महतो, शिवबचन महतो, राहुल कुमार, पैक्स अध्यक्ष संजीव शर्मा, मुखिया अवधेश कुशवाहाँ, दिवाकर गुप्ता आदि सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए