
केसरिया, पू.च। दहेज लोभियों ने गुरुवार की देर रात्रि एक नव विवाहिता की हत्या कर शव को गयब कर दिया है। मामला डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के उत्तरी हुसैनी पंचायत के वार्ड न० 7 का बताया जाता है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कमरचक निवासी मीना कुवॅर ने थाना में आवेदन देते हुए अपने दामाद सहित चार लोगों पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है। मीना कुवॅर ने बताई कि अपने पुत्री रंजनी देवी की शादी विगत 22 नवम्बर 2024 को उत्तरी हुसैनी पंचायत अंतर्गत वार्ड न० 7 निवासी रंजीत पासवान से की थी। मेरे दामाद के परिजनो के द्वारा बारबार चार चक्का गाड़ी की मांग की जाती थी और मेरे पुत्री को पड़ताड़ित किया जाता था। उनकी मांग पुरा नहीं करने के कारण मेरी पुत्री को मेरा दामाद रंजीत पासवान, देवेन्द्र पासवान, दीपक पासवान, चंदा देवी पति देवेन्द्र पासवान ने हत्या कर शव को गायब कर दिया। डुमरियाघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।