टैंकर में लदे करीब 05 क्विंटल नेपाली गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नेपाल से गोपालगंज के महम्मदपुर जाने वाली थी टैंकर

मोतिहारी। छतौनी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक टैंकर में छूपा कर तस्करी के लिए ले जाये जा रहे नेपाली गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक टैंकर नंबर एमपी 13 एच 0965 में भारी मात्रा में नेपाली गांजा छूपाकर गोपालगंज जिले के महम्मदपुर में एक कारोबारी को डिलीवरी देने जाने वाला है। सूचना के आधार पर सदर डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर छतौनी थाना पुलिस के साथ थाना क्षेत्र स्थित छतौनी चौक पर छापेमारी कर एक टैंकर में लदे करीब पांच क्विंटल नेपाली गांजा सहित तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर भोपाल जिला के छोला थाना क्षेत्र के भोपाल गाँव निवासी पन्नालाल पाल का पुत्र कल्लू पाल, गंगाराम साव व ताहिर बेग बताया गया है।
जिसे पुलिस थाना लायी और गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि उक्त गांजा को नेपाल से लेकर भाया मोतिहारी होते हुए गोपालगंज जिले के महम्मदपुर में एक कारोबारी को डिलीवरी देना था। जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बरामद गांजा का अन्तर्राष्ट्रीय मुल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंका गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध छतौनी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। छापेमारी में सदर डीएसपी श्री पाण्डेय के अलावे इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पुनि मनीष कुमार जिला आसूचना इकाई, सिपाही चिरंजीवी सहित छतौनी थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे।