संक्रांति के शुभ अवसर पर महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया
बाबा महंत मनीष दास ने कहा कि मकर संक्रांति पर भोग लगाए जाने वाले प्रसाद का महत्व यह है कि ये प्रसाद भक्ति और आभार का प्रतीक हैं।

सुगौली, पू.च: नगर के मुख्य बाजार स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी मंठ मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह 8 बजे से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया जिसमें महंत बाबा मनीष दास के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। हर साल के भांति इस साल भी सैकड़ों संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर महाप्रसाद ग्रहण किया। वही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। सभी लोगों ने अपने पुरे परिवार के साथ आकर इस आयोजन में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। बाबा महंत मनीष दास ने कहा कि मकर संक्रांति पर भोग लगाए जाने वाले प्रसाद का महत्व यह है कि ये प्रसाद भक्ति और आभार का प्रतीक हैं। उन्होंने मकर संक्रांति पर प्रसाद का महत्व को बताते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा खाने से मन शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
दही-चूड़ा खाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। तिल और गुड़ से बने लड्डू खाने से ठंड के मौसम में शरीर को गर्मी मिलती है। मकर संक्रांति पर प्रसाद बांटने से रिश्तों में आई कड़वाहट दूर होती है। साथ ही मकर संक्रांति पर प्रसाद बांटने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। सुबह से लेकर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मौके पर बाबा मनीष दास, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ,चेम्बर्स अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, प्रियांशु सर्राफ, अंकुर चौधरी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भाई अलीहसन, पश्चिमी पैक्स अध्यक्ष श्याम शर्मा,अनिल कुमार,अंजारुल हक, हरिशंकर सर्राफ,दिलीप पासवान, उत्तम श्रीवास्तव, दिवाकर शर्मा, दिपेंद्र वर्णवाल,चंदन यादव सहित कई लोग मौजूद रहें।