
केसरिया, पू.च। प्रसिद्घ उद्योगपति सह राकेश ग्रुप ऑफ के एमडी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि वर्करों की कठिन मेहनत व बेहतर टीम मैनेजमेंट की वजह से छोटी सी दुकान से आज इतना बड़ा औद्योगिक साम्राज्य खड़ा हुआ है।
शुरुआत में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। सन् 1975 में केसरिया में मशाला बेचने आया था। इसके बाद धीरे-धीरे व्यवसाय बढ़ता गया। आज राकेश कंपनी मशाला सहित कई उत्पाद बनाकर बुलंदी छू रहा है।वे रविवार को कैफेटेरिया के सभागार में कंपनी द्वारा आयोजित रिटेलर्स, कैटरर्स एवं अन्य दुकानदार मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिंदगी में हिम्मत नहीं खोना चाहिए। किसी लक्ष्य को पाने में धैर्य व लगनशीलता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पैतृक गाँव व कानपुर दो जगहों पर मात्र सौ रुपया की मासिक शुल्क पर बच्चों के लिए विद्यालय खोला है। समारोह के दौरान उन्होंने अपने जिंदगी व कंपनी के बारे में कई जानकारी साझा की। समारोह के दौरान केसरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, महासचिव राकेश कुमार रत्न, शुभम राज आदि ने कंपनी के एमडी श्री चौधरी को अंगवस्त्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
वहीं समारोह में आये कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर, रिटेलर्स एवं दुकानदारों को कंपनी की तरफ से सम्मानित किया गया। इससे पहले एमडी श्री चौधरी, कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक निखिल कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।