जनता ने सेवा करने का मौका दिया तो पहला लक्ष्य होगा सुगौली को अनुमंडल बनाने का पंकज
पिछले 15 वर्षो से सुगौली को अनुमंडल करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने की मांग होते रहा है
सुगौली, भाजपा नेता पंजीअरवा निवासी पंकज लोचन मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षो से सुगौली को अनुमंडल करमवा रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने की मांग होते रहा है साथ ही आन्य जटिल समस्याएं सहित सुगौली का विकास की गति तेज करने की जरूरत है। जिससे आम लोगों की भावना जुड़ी है। अनुमंडल बनने से सबसे पहले डिग्री कॉलेज और रेफरल अस्पताल बन ही जाएगा। वही अनुमंडल की मांग कैटेरिया में प्रवेश कर चुका है। अगर पार्टी ने मुझे एक मौका दी तो मैं जनता का भरोसा नहीं तोडूंगा। और उसपर खरें उतरने का काम करुंगा . साथ ही लोगो के बीच अपने आप को समर्पित कर दूंगा। मेंने जनसमस्या को बहुत करीब से जाकर देखा और महसूस कर उनके कदमों से कदम मिलाकर साथ खड़ा रहुगा हूं। और उनके सुख- दुख में कंधा से कंधा मिला कर आगे का रस्ता तय करूंगा। मैं पार्टी और शीर्ष नेताओं को सुगौली के अनुमंडल बनाने को लेकर एक संवाहक के रूप में कार्य करूंगा। और जनता के जनसमस्या को मै शीर्ष अधिकारी तक पहुंचाऊंगा। वही मौके पर सुमन मिश्रा,शेषनाथ सर्राफ,पवन चौरसिया,बालमुकुंद ठाकुर,अजय यादव,विकेश कुमार,नन्दन साह, बलिराम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।