बैगलेश-डे पर शिक्षा एवं संस्कार विषयक प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित
शिक्षा एवं संस्कार विषयक प्रबोधन

केसरिया, पू.च। पीएम श्री रामवि केसरिया कन्या में बैगलेश-डे पर शिक्षा एवं संस्कार विषयक प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नारी सशक्तिकरण, बेटा-बेटी में भेद मिटाना, नशा व व्यसन मुक्त समाज, छुआछूत मिटाना आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी शिवांजलि किशोरी वृंदावन को विद्यालय परिवार की ओर से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से अंगवस्त्र, बुके प्रदान कर व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। सुश्री शिवांजलि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी डिग्रियाँ तो अर्जित कर रही है। परन्तु संस्कार को भूलते जा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप समाज में नशा, व्यसन, वैमनष्यता, नफरत जैसी कुरीतियां फैल रही है। धन होने के वावजूद अशांति है। इसलिए नैतिकता के लिए विद्यालयों में संस्कार युक्त शिक्षा मिलनी चाहिए। संस्कार युक्त शिक्षा ही सभी समस्याओं का निदान है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक वासुदेव राम, ओम प्रकाश सिंह, नवल पासवान, सुरेश कुमार, अवध शर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किया। विद्यालय के बच्चों ने मुख्य अतिथि को स्वहस्त निर्मित उपहार भेट किया। मौके पर निदा फातिमा, सोनू कुमार, संजना, तनु, सिंधु, चांद तारा, रिया, चांदनी, सुरुचि आदि उपस्थित रहे।