रामगढ़वा
शुक्रवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंधु बरवा गांव मे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने करते हुए बताया कि गिरफ्तार तस्कर शंभू सिंह पिता स्व नगीना सिंह को चार किलोग्राम गांजा के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार नें बताया कि ऐसी गुप्त सूचना मिली कि शम्भू सिंह के घर नेपाली गांजा का भंडारण कर इसको गँजेड़ियों के बीच आपूर्ति करने का काम होता है। इसकी सूचना पर छापेमारी की गई और इसके घर से उक्त गाजा को बरामद किया गया। वह उक्त गाजा को एक डिब्बे मे छुपाकर रखा था। इससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।छापेमारी दल में दारोगा कृष्णा राय, सुमित कुमार,प्रिया कुमारी व पुलिस बल शामिल थे।