लक्ष्मी खाद बीज भंडार के दुकान में दो लाख नगदी सहित गेहूँ के बीज की हुई चोरी
नगद सहीत करीब 4 लाख रुपये के संपत्ति की चोरी

चम्पारण केसरी,केसरिया, पू.च। लक्ष्मी खाद बीज भंडार बेनीपुर चौक के दुकान में रविवार को देर रात दो लाख नगदी रुपये सहित गेहूँ के बीज की चोरों ने चोरी कर ली। चोरों ने देर रात्रि में पिकअप से चोरी की समान को ले गए हैं। दुकानदार जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह जब दुकान खोले तो देखा कि गला का दर्जा टुटा हुआ है। जब दुकान की जाँच की तो श्री राम कम्पनी के गेहूँ की लगभग 75 बोरी बीज के साथ गला से नगद दो लाख रुपया गायब है। नगदी सहित करीब चार लाख रुपये की समान चोरों ने चोरी कर ली है। महाजन को देने के लिए रुपये रखे थे। उन्होंने बताया कि मेरे दुकान के बगल में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। अर्धनिर्मित भवन के सिढ़ी से छ्त पर चोर गए हैं। उसके बाद मेरे दुकान के छत पर जाकर सिढ़ी के रास्ते दुकान में घुस कर समान के साथ नगदी रुपये की चोरी कर लिए। चोरी का समान पिकअप पर लाद कर चोर ले गए हैं। इस घटना की सूचना 112 पुलिस टीम को दी गई। जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस टीम कर रही है।