राज्य

जिले में “100 दिवसीय सघन टीबी अभियान” की सांसद ने की शुरुआत

हरी झंडी दिखाकर टीबी जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनों से लैस दो वाहनों को रवाना किया गया

मोतिहारी केसरी-राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में “100 दिवसीय सघन टीबी अभियान” का शुभारम्भ स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने जिला यक्षमा केंद्र मोतिहारी में शनिवार को किया। सांसद राधामोहन सिंह ने सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ हरी झंडी दिखाकर टीबी जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनों से लैस दो वाहनों को रवाना किया। सांसद ने बताया कि टीबी मरीजों की खोज अब आसान हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय देश से तपेदिक (टीबी) को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज 7 दिसंबर से टीबी उन्मूलन पर शुरू होने वाले “100 दिवसीय गहन अभियान” में राज्य के 10 जिलों में पूर्वी चम्पारण को भी शामिल किया गया है। आज रवाना हुए दोनों वाहनों में उपलब्ध अत्याधुनिक एक्स रे मशीन द्वारा टीबी मरीजों की जाँच तुरंत हो जाएगी। सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में रूट चार्ट के अनुसार प्रतिदिन 4 पंचायतों में वाहन घूमेगा और टीबी के लक्षण वाले लोगों की खोज करेगा। सीएस ने कहा कि अभियान की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्देशित है कि टीबी के रोगियों को खोजने, टीबी से होने वाली मरीजों की मृत्यु दर को कम करने और टीबी से नये व्यक्तियों को संकमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह विश्व यक्ष्मा दिवस (24 मार्च, 2025) तक चलेगा। इस अभियान में टीबी के नये रोगियों की खोज के साथ-साथ जन भागीदारी एवं सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से उच्च जोखिम युक्त जनसंख्या की टीबी स्क्रीनिंग और जाँच, टीबी रोगियों की मृत्यु दर को कम करना, टीबी रोग से पीड़ित व्यक्तियों में डिफरेंशिएटेड टीबी केयर पद्धति का क्रियान्वयन एवं पोषण संबंधी सहायता प्रदान करके मृत्यु की संभावना को कम किया जाएगा। टीबी रोगी के घर में साथ रहने वाले व्यक्तियों, एच०आई०वी० पीड़ित व्यक्तियों और समुदाय में उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेण्ट भी प्रदान किया जाएगा।

उन्मूलन के लिए सभी का सहयोग जरूरी :

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि “टीबी हारेगा, देश जीतेगा”। उन्होंने बताया कि इस 100 दिवसीय अभियान की सफलता के लिए निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों, अन्य समुदाय, निजी क्षेत्र, मीडिया, गैर-सरकारी संगठनों और विभिन्न संबंधित विभागों को शामिल किया गया है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव, कोविड के नोडल अधिकारी डॉ सुनील कुमार, डॉ आशुतोष शरण, डब्लूएचओ के राज्य प्रतिनिधि डॉ कुमार गौरव, वर्ल्ड विजन के डीसी रंजन कुमार वर्मा, जीतेन्द्र कुमार, सिफार डीसी सिद्धांत कुमार, जिला यक्ष्मा केंद्र के अरविन्द कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!