हरसिद्धि मनरेगा में नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन : भाई सेना
हरसिद्धि प्रखंड के मनरेगा में वास्तविक मजदूर की जगह बन रही फर्जी हाजिरी

अरेराज, पू०च०। अनुमंडल के हरसिद्धि प्रखंड के मनरेगा योजना में लूट-खसोट एवं फर्जीवाड़े का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर जन सरोकार से जुड़ी हुई योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गठित हुई कई संस्थाए और समूह आवाज उठाने लगे हैं। इसी कड़ी में भाई सेना के संस्थापक अध्यक्ष उत्तम सहनी ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हरसिद्धि को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में श्री सहनी ने कहा है कि आए दिन हरसिद्धि प्रखंड के मनरेगा में लूट-खसोट एवं फर्जीवाड़ा से संबंधित खबरें कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है। यह हरसिद्धि के लिए बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने दिए गए पत्र के माध्यम से मांग किया कि मनरेगा के सभी योजनाओं में वास्तविक मजदूरों को ही मजदूरी पर लगाया जाए। कहा है कि आवेदन देने के बाद भी अगर अखबारों में मनरेगा से जुड़ी हुई खबरें छपती है तो संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक एवं मनरेगा मेट पर फर्जीवाड़ा के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा है कि कब तक मास्टर रॉल जीरो करने वाला खेल चलता रहेगा। श्री सहनी ने कहा है कि अगर इस फर्जीवाड़े का खेल रोकने में हरसिध्दि मनरेगा विभाग पूरी तरह विफल साबित होता है तो हरसिद्धि बाजार में शांतिपूर्ण मार्च किया जाएगा। साथ ही मनरेगा कार्यालय का घेराव आगामी 15 दिसंबर को किया जाएगा। इस घेराव में हरसिद्धि मनरेगा के हजारों वास्तविक मजदूर भी शामिल हो सकते हैं। अगर इस पर भी कार्रवाई नहीं होती है तो आगे डीडीसी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस बाबत मनरेगा के प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अगर इस प्रकार का मामला सामने आता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।