चम्पारण केसरी-मोतिहारी:
चंपारण मोतिहारी जिले में बंग्लादेश में हिन्दूओं की पडताड़ना के विरोध में लोगो को सडक पर निकलना थमने का नाम नही ले रहा हैं। इसी क्रम मे आज विहिप बजरंगदल ने मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर बंग्लादेश में हिन्दूओं की पडताड़ना पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा बंग्लादेश का राष्ट्रीय झंडा जलाया तथा बंग्लादेश के प्रधानमंत्री मो० यूनुस का पूतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के हेमनत कुमार तथा अंकित कुमार ने किया। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विहिप के बिहार झारखंड के प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि बंग्लादेश मे हिन्दुओं पर हमले हो रहे है मंदिरों को जलाया जा रहा है महिलाओ के साथ बलात्कार किया जा रहा है हिन्दूओं को भगाया जा रहा है हिन्दू संतो को अपमानित किया जा रहा है.अब सब्र का बंधन टुट चूका है भारत सरकार को वंहा देने वाले सहयोग को वापस लेना चाहिए तथा रोहिगिया और बंग्लादेशी मुस्लिम को भारत से अविलंब बाहर करना चाहिए या बंग्लादेश मे सीधी कार्रवाई करना चाहिए। बंग्लादेशी बोल रहे है कि बिहार बंगाल और उड़ीसा ले लेगे मैं कहता हूं कि यंहा के केवल मंदिरो मे पूजा करने वाले संतो को यदि भारत सरकार छोड़ दे तो पुरा बंग्लादेश ले लेगे।
कार्यक्रम को विहिप के जिलाउपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह और जिला सह मंत्री राजन तिवारी अधिवक्ता ने बताया कि एक भी मुस्लिम या ईसाई के साथ भारत मे भूल से कोई घटना घटती है तो मानवाधिकार आयोग संज्ञान लेता है टुकडे टुकडे गैंग हलला मचाते है आवार्ड वापसी होने लगता है और बंग्लादेश मे हिन्दुओ की पडताडना पर सब चूप क्यो है इनलोगो ने हिन्दुओ को संगठित रहने का आह्वान किया।
बजरंगदल के जिला संयोजक हेमनत कुमार तथा कार्याध्यक्ष हरिश्चंद्र उपाध्याय ने भी कहा कि भारत के हिन्दुओ को संगठित होकर जबाब देना है क्योकि बंग्लादेश मे हिन्दुओ की पडताडना के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ है। विरोध प्रदर्शन मे मुख्य रूप से चंदन कुमार शेखर पांडेय रतनेश राज गणेश अवनीश कुमार सत्येन्द्र कुमार सिंह अर्जुन कुमार बरजभूषण दूबे विक्रम जायसवाल चंदन श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव अभिनव पांडेय ॠषभ कुमार नंदनी देवी प्रमिला देवी रंजना श्रीवास्तव ध्रुव मिश्रा इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।