
प्रवीण कुमार पाण्डेय, अरेराज पू०च०। आगामी 23 दिसंबर से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर प्रगति यात्रा की शुरुआत चम्पारण की धरती से करने वाले हैं। वही उनकी अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को अरेराज प्रखंड के नवादा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा कमाई का जरिया बना लिया गया है। इस योजना के तहत बना कुआं इसका जीता जागता उदाहरण है। यहां कुएं की मरम्मती और जीर्णोद्धार कराया गया लेकिन आलम यह है कि कई कुएं ध्वस्त हो चुके हैं जबकि कितने का बुरा हाल है। यहां घटिया ईट से कुएं का निर्माण कराया गया है। वही कुएं के निर्माण में पुराने ईट का प्रयोग किया गया है। हद तो यह है कि कुएं की साफ सफाई कराए बिना ही राशि का उठाव कर लिया गया है। काला पानी की सजा तो आपने फिल्मों में ही सुना होगा, लेकिन एक बार नवादा पंचायत के कुएं को आकर देख लीजिए। आपको प्रत्यक्ष रूप से कुएं में काला पानी और गंदगी का अंबार देखने को मिल जाएगा। अगर इस पंचायत में गहराई से जांच किया जाए तो जल जीवन हरियाली के तहत कराये गए कार्यों में बड़े लूट-खसोट की बातें सामने आ सकती है। इस बावत जब जेई मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गड़बड़ियां तो दिख रही है। मुख्यमंत्री की यात्रा के बाद इसपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।